
तोशाम | खेल एवं युवा विभाग हरियाणा ने जिंदल पब्लिक स्कूल तोशाम को बास्केट बॉल की खेल नर्सरी प्रदान की है। प्रधानाचार्य एसके शर्मा ने बताया कि लड़कों की बास्केट बॉल टीम का चयन ट्रायल के आधार पर 12 जुलाई को विद्यालय परिसर में होगा। राजकीय अथवा अराजकीय विद्यालय के 8 साल से 19 साल तक के इच्छुक छात्र इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। चयन के बाद 8 से 14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों को 1500 रुपये तथा 5 से 19 आयुवर्ग के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप खेल विभाग देगा व सरकार के अनुमोदित कोच प्रशिक्षण देंगे।
Source : Dainik Bhaskar Dated : 11/07/2019
Recent Comments